मंगलवार, 6 दिसंबर 2016

Rohitrajmusci.com/gunjan Singh Chauhan

वायरल हुई 20-50 के नए नोटों की फोटो, महात्मा गांधी की तस्वीर हुई गायब
Dainikbhaskar.com 06 Dec.2016 7:14

नई दिल्ली. 500-2000 के नए नोट मार्केट में आने के बाद भी लोगों की खुल्ले की दिक्कत अभी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में सरकार ने कुछ महीनों बाद 20 और 50 के नए नोट मार्केट में लाने की घोषणा भी की है। इसके साथ ये भी कहा जा रहा है कि 100 का नया नोट भी जल्द ही बाजार में आएगा। इस बीच सोशल मीडिया पर 20, 50 और 100 के कुछ नोट वायरल हो रहे हैं। जिन्हें नया बताकर शेयर किया जा रहा है। कैसा हैं वायरल हो रहे 20-50 के नोट
- वायरल हो रहे इन नोटों को अलग-अलग रंग में दिखाया गया है। इस में 20 का नोट हरे, 50 का गुलाबी और 100 का गेरूए रंग में दिख रहा है।
- इंटरनेट पर शेयर किए जा रहे इन नोटों में पर 'रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया' लिखा है। जिसमें राइट साइड पर सिक्युरिटी थ्रेड भी बनी है।
- इन नोट की खास बात ये है कि इस पर इंदिरा और राजीव गांधी की फोटो भी दिखाई जा रही है।
- वहीं पीछे की तरफ रेड फोर्ट और इंडिया गेट की फोटो लगी है।
- इन नोटों को काफी हद तक नए 500-2000 के नोटों से मिलता-जुलता डिजाइन किया गया है।
महात्मा गांधी सीरीज के होंगे नए नोट  
- वायरल खबर को सही इसलिए भी सही नहीं माना जा सकता क्योंकि आरबीआई द्वारा 20 और 50 के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज में लॉन्च करने की बात कही गई थी।
- वहीं इन नोटों पर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और शहीद भगत सिंह की फोटोज दिखाई दे रही हैं।
- 20, 50 और 100 के इन नए नोट की खबर में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि dainikbhaskar.com नहीं करता है। ये फोटो सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
देखिए वायरल हो रहे इन नोटों की फोटोज।
     
READ SOURCE

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें