बिहार में यहां हुआ महिला के साथ दुष्कर्म, दुष्कर्मियो ने पार कर दी सारी हदें!
Daily Bihar News 4 Dec. 2016 18:43
Demo Pic
मुन्ना कुमार,मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र में कफेन हाट में सब्जी लेने गई 35 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या अपराधियों ने कर दी, बाद में शव अर्द्धनग्न अवस्था में नरकटिया चौर में फेंक दिया. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद पहचाने जाने के भय से हत्या की गई. इस क्रम में उसकी बाई आंख भी फोड़ दी दिया गया था.
चेहरे व शरीर के कई अंगों पर भी चोट के निशान मिले हैं, थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव के अनुसार प्रथम दृष्टया यह दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रतीत होता है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है, महिला के पिता के बयान पर नरकटिया गांव के मो.मुजीब को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई. इसमें घटना के पीछे का कारण जमीन संबंधी पुराना विवाद बताया गया है.
शनिवार की सुबह खेत में गए एक किसान की नजर नरकटिया चौर में महिला की अर्द्धनग्न लाश पर पड़ी. उसके शरीर पर बस ब्लाउज व पेटीकोट ही था. उसकी शादी हथौड़ी थाना क्षेत्र में ही हुई थी, महिला खेतों में मजदूरी का काम करती थी. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश से सौ मीटर दूर लीची गाछी में महिला की साड़ी एवं शॉल बरामद किया. उसके पास से सब्जी या ग्रामीण हाट में खरीदारी का कोई सामान नहीं मिला है, उसकी बहन ने आरोप लगाया कि जमीन संबंधी विवाद को लेकर मुजीब धमकी देता था.
संदर्भ पढ़ें 626
संबंधित आलेख
एमए पास महिला सरपंच का गांव के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट, खिलाई कबड्डी-रस्साकसी
भाजपा महिला मोर्चा ने निर्धन परिवारों को बांटे वस्त्र
तमिलनाडु में बैठ बिहार के बैंक खातों से हेराफेरी में केनरा बैंक अधिकारी गिरफ्तार
होम चैनल पर वापस जाएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें