बुधवार, 7 दिसंबर 2016

बंद कमरे में सनी लियोन की हरकत देख उनका कुत्ता भी.. Live India LIVE NEWS: वैसे तो सनी लियोनी को बॉलीवुड की कातिल हसिनाओं में गिना जाता है, लेकिन कभी-कभी वे कुछ ऐसे कर जाती हैं जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होती है। यहां तक की इसका अंदाजा उनके डॉगी को भी नहीं होता। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, कि सोशल मीडिया में सनी एक बार फिर से छा गईं। इस बार सुर्खियों में सनी के आने की वजह उनका डांस है, जिसे देखकर उनका डॉगी भी परेशान नजर आ रहा है। दरअसल सनी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। सनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''जब मैं बचपन में इस गीत को गाया करती थी तो इसी तरह काउच पर कूदा करती थी, क्यों न एक बार फिर से ऐसा किया जाए। वैसे भी छुट्टी में मैं क्या करूं तो क्या करूं।' सनी वीडियो में में कूदते-फांदते सोफे पर डांस कर रही हैं। उनके इस अजीब डांस से उनका डॉगी भी हैरान है। हालांकि वीडियो में सनी काफी खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि सनी लियोनी फिलहाल छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। छुट्टियों में वे काफी मस्ती करती हैं। वहीं सूत्रों से खबर है कि सनी शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस में एक आइटम सॉन्ग करते नजर आएंगी। . संदर्भ पढ़ें 1869 संबंधित आलेख सनी लियोनी ने मात दिया नरेन्द्र मोदी और सलमान को, इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च हुईं Shah rukh khan के साथ एक बार फिर इस फिल्म में नजर आएंगे रणबीर मोदी-सलमान और दीपिका को पछाड़ सनी लियोनी बनी नंबर-1 होम चैनल पर वापस जाएं

बंद कमरे में सनी लियोन की हरकत देख उनका कुत्ता भी..
Live India

LIVE NEWS: वैसे तो सनी लियोनी को बॉलीवुड की कातिल हसिनाओं में गिना जाता है, लेकिन कभी-कभी वे कुछ ऐसे कर जाती हैं जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होती है। यहां तक की इसका अंदाजा उनके डॉगी को भी नहीं होता।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, कि सोशल मीडिया में सनी एक बार फिर से छा गईं। इस बार सुर्खियों में सनी के आने की वजह उनका डांस है, जिसे देखकर उनका डॉगी भी परेशान नजर आ रहा है।
दरअसल सनी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। सनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''जब मैं बचपन में इस गीत को गाया करती थी तो इसी तरह काउच पर कूदा करती थी, क्यों न एक बार फिर से ऐसा किया जाए। वैसे भी छुट्टी में मैं क्या करूं तो क्या करूं।'

सनी वीडियो में में कूदते-फांदते सोफे पर डांस कर रही हैं। उनके इस अजीब डांस से उनका डॉगी भी हैरान है। हालांकि वीडियो में सनी काफी खूबसूरत लग रही हैं।
बता दें कि सनी लियोनी फिलहाल छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। छुट्टियों में वे काफी मस्ती करती हैं। वहीं सूत्रों से खबर है कि सनी शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस में एक आइटम सॉन्ग करते नजर आएंगी।
.
संदर्भ पढ़ें 1869
 
संबंधित आलेख
सनी लियोनी ने मात दिया नरेन्द्र मोदी और सलमान को, इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च हुईं
Shah rukh khan के साथ एक बार फिर इस फिल्म में नजर आएंगे रणबीर
मोदी-सलमान और दीपिका को पछाड़ सनी लियोनी बनी नंबर-1
होम चैनल पर वापस जाएं

1 टिप्पणी: