मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

Chachi bipin das ji Facebook Sunny

"ऐसा क्या हुआ कि बीच सड़क पति को पीटने लगी पत्नी, देखें फोटो व वीडियो... Patrika 9 Apr 2017 22:21 महोबा. महोबा शहर के तहसील चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब शराबी पति से तंग पत्नी ने बीच चौराहे पर उसकी जमकर पिटाई करने लगी। लोग माजरा समझ पाते, तब तक शराबी पति जमकर पीट चुका था। सरेराह हो रही पिटाई को देखने के लिए भारी भीड़ मौके पर जुट गई। कुछ लोगों ने शराबी पति को बचाने का प्रयास किया, लेकिन महिला उन्हें भी लताड़ लगाने लगी। यह देख सभी पीछे हट गए। मालूम हो कि शराब के लती पति से परेशान पत्नी जब उसे लेने शराब के ठेके के पास पहुंची तो पत्नी गुस्से में अपना आपा खो बैठी और पब्लिक के सामने ही अपने पति को जमकर पीटने लगी। महिल ने एक दो, नहीं बल्कि लगातार दर्जनों तमाचे पति को मारे। बीच सड़क पत्नी द्वारा पति की हो रही पिटाई देखने के लिए राहगीरों का मजमा लग गया। महोबा शहर में ही रहने वाले इस दंपती के बीच में शराब झगड़े का कारण बनी थी। शराबी पति आये दिन शराब पीकर घर में पत्नी के साथ मारपीट करता था। रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर पत्नी ने रविवार को सरेराह शराबी पति को ही जमकर पीट दिया। दरसअल घर में जरूरत न होने पर जब पत्नी बाजार जा रही थी, तभी उसने अपने पति को शराब के ठेके से आते हुए देखा, फिर क्या था जैसे ही पति तहसील चौराहे के पास पहुंचा पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पत्नी ने आव देखा न ताव बीच सड़क पर ही पति का बाल पकड़कर पीटने लगी। कई थप्पड़ जडऩे के बाद पत्नी ने पति का गिरेबान पकड़कर घसीटा। इससे भी जब मन नहीं भरा तो उसकी तबीयत से और पिटाई की। पत्नी शराब छोडऩे के लिए पति को धमकाती जाती और उसकी पिटाई भी करती रहती। पिटाई की सूचना पर मौके पर महोबा पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिला से उसके पति को छुड़ाया और शराबी पति को समझाइश देकर छोड़ दिया। वीडियो यहां देखें-" - ऐसा क्या हुआ कि बीच सड़क पति को पीटने लगी पत्नी, देखें फोटो व वीडियो... http://tz.ucweb.com/4_L9aM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें